पूर्णिया:-18 अप्रैल(राजेश कुमार झा)भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर आज पूरे जोश खरोश के साथ 2 लाख से अधिक रामभक्तों ने श्री राम की शोभायात्रा निकाली.शोभायात्रा को लेकर पूरा वातावरण राममय हो गया.बताते चलें की श्री राम के जन्मोत्सव पर पूरे जिले में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई.जिला प्रशासन ने शोभायात्रा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी.शहर के 227 सीसीटीवी कैमरे शोभायात्रा की सुरक्षा में लगे थे.
शोभायात्रा को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.बताते चलें की यूपी के बाद बिहार के पूर्णिया जिले में तकरीबन 8 किलोमीटर लंबी भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकली है.65 रंग बिरंगी झाकियों के साथ तकरीबन 2 लाख से अधिक रामभक्तों ने रामनवमी की शोभायात्रा में झूमते गाते भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया.
पूरे शोभायात्रा में जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखे.कई राजनीतिक चेहरे भी शोभायात्रा में शामिल हुए. तकरीबन 150 से अधिक स्टॉल शोभायात्रा में शामिल सभी रामभक्तों के लिए नींबू पानी, शरबत,खीर और खिचड़ी बांट रहे थे.क्या बच्चे,क्या बूढ़े,क्या महिला एवं क्या लडकियां सभी बढ़चढ़ कर शोभायात्रा में शामिल थे. शोभायात्रा में शामिल सभी रामभक्तों पर पूरे रास्ते फूलों की वर्षा होती रही.पूरा वातावरण श्री राम के नारों से राममय हो गया.