पूर्णिया:-18 जनवरी(राजेश कुमार झा) राज किशोर शर्मा के स्थानांतरण के बाद कई महीनों से बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद खाली रहा. जिसकी वजह से एसोसिएशन के काम काज में काफी दिक्कतें आने लगी.जिसको लेकर एसोसिएशन में कई बार इस बाबत चर्चा की गई.लेकिन कोई माकूल बात नहीं बनने से अध्यक्ष का पद खाली ही रह गया.लेकिन एसोसिएशन अपने स्तर से पूर्णिया शाखा के बारे में विचार कर रहा था.
इसको लेकर पूर्णिया शाखा के कई पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.बैठक में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पूर्णिया शाखा के बारे अपने निर्णय को सुरक्षित रखते हुए अध्यक्ष पद में उपविजेता रहे पु0 अ0 नि0 बिरेन्द्र कुमार सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिये अनुशंसित कर दिया.
जिसके बाद अनुशंसा के आलोक में बिहार पुलिस एसोसिएशन के संविधान में प्रदत शक्ति के आलोक में पूर्णिया जिला बल के पु0 अ0 नि0 बिरेन्द्र कुमार सिंह को विधिवत अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया गया.ताकि पूर्णिया जिला बल के पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों के कल्याणकारी कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो सके.