Rajesh Kumar Jha: आज शनिवार को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला प्रशासन, पूर्णिया द्वारा शिक्षा विभाग एवं मद्य निषेध विभाग के सहयोग से जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.नशे के विरुद्ध जन जागृति लाने के उद्देश्य से जिले के तमाम स्कूलों के बच्चों द्वारा पंक्तिबद्ध होकर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई.विभिन्न विभागों के द्वारा इसमें सहभागिता दी गई. सुबह बच्चें अपने अपने विद्यालय के नाम के बैनर एवं तकियों पर लिखें नशा मुक्ति के नारे का संदेश लिए शहर भर में भ्रमण किया गया.प्रभात फेरी की अगुवाई उप विकास आयुक्त मनोज कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मध निषेध के पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों द्वारा की गई.इस मौके पर कार्यक्रम का संचालक मद्यनिषेध के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस विभाग के संबंधित पदाधिकारी के द्वारा यातायात तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली गई.
जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी समाहरणालय पूर्णिया से आर एन साह से आस्था मंदिर से जिला स्कूल में बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर संकल्प दिला कर समाप्त की गई.पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग से उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के लिए बच्चों को रवाना किया गया.जिले के सभी विद्यालयों में संबंधित शिक्षकों के नेतृत्व में अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.आज संविधान दिवस के अवसर पर वर्ग दो के छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं शिक्षकों द्वारा चहक कार्यक्रम के तहत शिक्षक गोष्ठी का आयोजन कर गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया.
विशेष कार्यक्रम का आयोजन निबंधन सह परामर्श केंद्र डीआरसीसी पूर्णिया में किया गया.मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के द्वारा ज्ञान भवन पटना में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Live video streaming के माध्यम से किया गया.उक्त कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों, डीपीएम जीविका, जीविका दीदी, उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी और जिले के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी तथा अन्य लोगों द्वारा अधिक संख्या में भाग लिया गया.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री जी का सराहना करते हुए शराबबंदी का पूर्ण रूप से समर्थन किया गया.