पूर्णिया : हो गई घोषणा, रसोई गैस एलपीजी पर अब सब्सिडी खत्म, 14.2 Kg का दिल्ली में 1003 और बिहार में 1101, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-03 जून(राजेश कुमार झा)रसोई गैस एलपीजी सब्सिडी धारकों के लिये बुरी खबर.केंद्र सरकार ने रसोई गैस एलपीजी पर अब सब्सिडी पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा कर चुकी है.बताते चलें कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस एलपीजी पर पूरी तरह सब्सिडी समाप्त करने की घोषणा कर दी है.

जिससे सरकार को हर साल सब्सिडी पर 6100 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था.केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद 14.2 Kg सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1003 और बिहार में 1101 रुपये लगेंगे.केंद्र सरकार के इस घोषणा का असर उज्ववला योजना के 9 करोड़ सब्सिडी धारकों पर नहीं होगा.

इन्हें पहले की तरह साल के 12 सिलेंडरों पर 200 रुपये सब्सिडी मिलती रहेगी.हालांकि एलपीजी सब्सिडी को समाप्त करने का कोई औपचारिक आदेश नहीं आया है.