पूर्णिया : साइकिल रैली,मेहंदी प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, प्रभात फेरी के अलावे सेल्फी प्वाइंट के जरिए मतदाता जागरूक अभियान शुरू..डीडीसी

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-06 मार्च2024(राजेश कुमार झा)आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज बुधवार को उप विकास विकास आयुक्त श्रीमती साहिल की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महोदया द्वारा जिले में सत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कार्य योजना अभिलंब तैयार करने का निर्देश दिया गया. समाहरणालय परिसर एवं अनुमंडल तथा प्रखंड कार्यालय परिसर में शेल्फी प्वाइंट एवं शेल्फी कॉर्नर का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग को दिया गया.

बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलने का निर्देश दिया गया.

इसके तहत साइकिल रैली,मेहंदी प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, प्रभात फेरी,आदि कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान देने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया. डीपीएम जीविका को निर्देशित किया गया की दीदियों के द्वारा घर-घर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कराने का निर्देश दिया गया.

नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग को निर्देशित किया गया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम हुआ है.उसे क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं होडिंग फ्लेक्स के माध्यम से गहन पचार प्रसार कराने हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें.

संबंधित सभी पदाधिकारी को कैलेंडर के अनुसार कार्य योजना शीघ्र तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,डीपीएम जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, मनरेगा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित.