पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : बिहार सरकार, कृषि विभाग के पत्रांक-04 / कृoप्रo किसान सलाहकार – 08/2014–633 दिनांक-09.10.2014 के आलोक में किसान सलाहकार के चयन हेतु वर्ष 2014-15 में प्रकाशित विज्ञापन संख्या – PR6920 दिनांक – 15.10.2014 के आलोक में पूर्णिया जिला हेतु कोटिवार रिक्ति 86 पदों के लिए चयनित किसान सलाहकार में से जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के कर कमलों द्वारा समाहरणालय सभागार कक्ष, पूर्णिया में 28 किसान सलाहाकारों को चयन पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के द्वारा सभी चयनित किसान सलाहकार को सम्बोधित करते हुए निदेश दिया गया कि :-
- किसानों की आय को कैसे वृद्धि किया जाय इस पर बल देते हुए किसानों की आय को बढ़ाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया जाय ।
- किसानों को नई तकनीक के प्रयोग से Processing कर उत्पादन करना, जैसे- मखाना Processing, मक्का Processing के बारे में किसानों को जागरूक करना करेंगे।
- किसी एक फसल पर आश्रित नहीं रहने के बारे में बताया गया। इसी क्रम में यह जानकारी दी गयी कि एक ही खेत में सिर्फ मक्का,धान की फसल ही नहीं उपजाई जाय बल्कि इसके अलावा सब्जी, फल एवं मखाना की खेती करने हेतु प्रेरित किया जाय। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो ।