‘स्वस्थ गांव’ और ‘स्वस्थ ग्राम पंचायत’ बनाने के दृष्टिकोण के साथ जुड़ा हुआ है आयुष्मान भव: अभियान: सिविल सर्जन
सभी रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन:
राजेश झा। जिले के सभी रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा पंचायतों के विभिन्न गांवों में आयुष्मान भवः मेला आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), टेलीकंस्लटेंसी, विभिन्न प्रकार की जांच, एनसीडी, फाइलेरिया, टीबी और पोषण सहित 12 प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिले में विगत 17 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: अभियान के तहत “सेवा पखवाड़ा” अभियान अनवरत जारी है।
‘स्वस्थ गांव’ और ‘स्वस्थ ग्राम पंचायत’ बनाने के दृष्टिकोण के साथ जुड़ा हुआ है आयुष्मान भव: अभियान: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ पूरे राष्ट्र और समाज के दृष्टिकोण का प्रतीक है। क्योंकि यह सरकारी क्षेत्रों, नागरिक, समाज, संगठनों और समुदायों को एक सामान्य मिशन के तहत एकजुट करता है। ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी असमानता के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।
आयुष्मान भव: अभियान स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निर्वाचित निकायों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों द्वारा चलाया गया एक सार्थक प्रयास है। भौगोलिक बाधाओं को पार करते हुए जिले के सभी गांव और शहरी क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर स्वास्थ्य सेवा कवरेज का विस्तार करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। जिले के सभी रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित होने वाले इन मेलों से स्वास्थ्य आईडी (आभा) जारी करने और आयुष्मान भारत कार्ड निर्गत करने में सुविधा दी जा रही है। यह प्रारंभिक निदान, व्यापक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, विशेषज्ञों के साथ टेलीकंसल्टेशन और उचित रूप से निदान भी किया जा रहा है।
प्रत्येक गांव और पंचायत में इस तरह से सभा का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड वितरित करने, आभा आईडी बनाने, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और विभिन्न प्रकार से रोग की स्थितियों, जैसे- संचारी और गैर-संचारी रोग, टीबी, सिकल सेल रोग के साथ ही रक्तदान और अंगदान अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आयुष्मान भव: अभियान ‘स्वस्थ गांव’ और ‘स्वस्थ ग्राम पंचायत’ बनाने के दृष्टिकोण के साथ जुड़ा हुआ है। जो देश में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने की नींव रखता है।
शहर क्षेत्रों के अलावा एचडब्ल्यूसी में आयुष्मान भवः मेला और आयुष्मान सभा का किया जा रहा है आयोजन:
सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के दिशा- निर्देश एवं मार्ग दर्शन में ज़िले के सभी रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भव: अभियान के तहत मेला का आयोजन किया गया है।
इसका मुख्य उद्देश्य अपने तीन घटकों यथा – आयुष्मान – आपके द्वार 3.0, स्वास्थ्य और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिले के रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत सभी पंचायतों और गांवों में आयुष्मान सभाओं में आयुष्मान मेला के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के कवरेज को अधिकतम करना है।
क्योंकि आयुष्मान आपके द्वार 3.0: पहल का उद्देश्य पीएम-जेएवाई योजना के तहत नामांकित शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के साथ ही यह सुनिश्चित भी करना है कि अधिकाधिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो। स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक चलाने वाली पंचायतें ‘आयुष्मान ग्राम पंचायत’ या ‘आयुष्मान शहरी वार्ड’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित करेंगी। जो न्याय संगत स्वास्थ्य देखभाल प्रावधान के लिए उनके समर्पण का प्रतीक है।