पूर्णिया : सावधान..बिल्डर्स के शानदार ऑफिस और बॉडीगार्ड को देख आप कहीं उनके जाल में न फंस जाएं… पूर्णिया के कई बड़े बिल्डर्स 11 हजार एवं 51 हजार में ही फ्लैट देने के लिए अपना जाल बिछाना शुरू कर दिए है..जाल में फंसने से बचना हो तो इस खबर को जरूर पढ़ें

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-26 जनवरी(राजेश कुमार झा)पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल ने इन दिनों कई बड़े बिल्डर्स ने बनाए हुए फ्लैटों को बेचने के लिए कई तरह के लुभावने स्कीम को लॉन्च कर दिया है.इसे यूं समझे कि इन बिल्डरों ने भोलेभाले ग्राहकों को फंसाने के लिए अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है.लेकिन आप इनके बिछाए जाल में फंसना नहीं.वरना आपको पछतावे के अलावे कुछ नहीं मिलेगा.इसलिए सावधान हो जाएं.

बताते चलें कि जिले में इन दिनों बड़े बड़े बिल्डिंगों का जाल बिछ रहा है.कहीं भी इन बिल्डरों को थोड़ी सी भी जगह मिली नहीं की बना दिया अपार्टमेंट.बेचने के लिए तरह तरह के लुभावने स्कीम के साथ आपको फंसाने में कोई तरह के कसर भी नहीं छोड़ते.बताते चलें कि आजकल शहर में शानदार ऑफिस खोलकर एवं दो चार बॉडीगार्ड रखकर लोगों को दिखाकर अपनी जाल में फंसाकर फ्लैट बेचने का धंधा बहुत जोर शोर से चला रहा है.

भोलेभाले ग्राहक भी इनके शानदार ऑफिस एवं बॉडीगार्ड के तामझाम को देखकर इन पर विश्वास कर अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई इनके पास दे देते है.उसके बाद ये चक्कर लगाते रहते है.लेकिन अब इन बिल्डरों ने फ्लैट बेचने का एक नया जाल बिछाना शुरू कर दिया है.बिल्डरों ने फ्लैट बेचने के लिए कई तरह के स्कीम को लॉन्च किया है.भोलेभाले ग्राहकों को मात्र 11 हजार रुपए से लेकर 51 हजार तक में 30 से 35 लाख का फ्लैट देने की बात कर रहे है.

ग्राहकों को ये बता रहे है कि आप 11 हजार से लेकर 51 हजार तक में अपनी फ्लैट की बुकिंग करवा लें.उसके बाद मेरे लोग आपको किसी न किसी बैंक से लोन करवा देंगे.अब सवाल ये उठता है कि आप 51 हजार में कैसे 30 लाख की फ्लैट आपको ये देंगे.ये बिल्डर्स कैसे एवं किन बैंकों से आपको लोन देंगे.ये सब समझने की बात है.

फ्लैट खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

सबसे पहले नगर निगम से बना हुआ नक्शा मांगे एवं नगर आयुक्त से मिलकर जानकारी अवश्य लें

रेड़ा से इन बिल्डर्स की पूरी जानकारी मांगे

ये बिल्डर्स आपको एग्रीमेंट पर फ्लैट दे रहे है या रजिस्ट्री

बैंक से अवश्य पूछें कि ये आपको कैसे मात्र 11 हजार से 51 हजार में 30 से 35 लाख का लोन कर रहे है

जिला निबंधन कार्यालय में भी इनकी जानकारी अवश्य लें