Purnia: धनतेरस से पहले धनकुबेर इंजीनियर के घर से धन बटोर कर ले गया निगरानी विभाग, विजिलेंस की रेड में अकूत सम्पत्ति खुलासा…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

Purnia R/K Jha : 10 दिनों के अंदर पूर्णिया में विजिलेंस की पांचवीं बड़ी कारवाई.विजिलेंस के काली सूची में दर्ज कालाधन कमाई वालों के यहाँ चल रही छापेमारी में आज पूर्णिया के नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह धड़ दबोचे गए.धनकुबेर की सूची में शामिल आय से अधिक संपत्ति मामलें में नगर निगम के कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह के निजी आवास पर निगरानी विभाग टीम के द्वारा छापेमारी की गई.पूर्णिया शिवाजी कॉलोनी स्थित निजी आवास पर छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग टीम को तकरीबन दो लाख रूपया नगद,सहित भारी मात्रा में जेवरात,दो बैंक लॉकर में संपत्ति, 9 बैंकों के पासबुक, पोस्टऑफिस में 25 लाख रुपये मूल्य की फिक्स्ड डिपॉजिट सम्बंधित कागजात के अलावे, सहरसा में तकरीबन 3 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा बंगला सहित पटना के बोरिंग रोड में तकरीबन 70 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 2 BHK फ्लैट मिलने की बात विजिलेंस के द्वारा बताई जा रही है.

बताया जाता हैं कि कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह नगर निगम में करीब 20 वर्षो से कार्यरत हैं नौकरी के दौरान पूर्णिया,पटना एवं सहरसा में अकूत संपत्ति बनाए जाने की बात खुल रही है.निगरानी विभाग टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर 01 करोड़ 21 लाख रूपया का काली कमाई की है,निगरानी विभाग में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को थाना कांड संख्या 54/2022 अंकित है.जिसके आधार पर यह छापेमारी है.

छापेमारी को लेकर 14 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व डीएसपी विकास श्रीवास्तव को सौंपा गया है.गठित टीम के द्वारा सुबह 8 बजकर 15 मिनट में शिवाजी कॉलोनी गर्ल्स स्कूल रोड स्थित निजी आवास पर कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह के आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग ने डीएसपी विकास श्रीवास्तव अकूत सम्पत्ति का खुलासा करते हुए बताया कि दो लॉकर से प्राप्त दस्तावेज की जानकारी जुटाई जा रहीं है. निगरानी टीम के छापा से जहां गर्ल्स स्कूल रोड में सन्नाटा पसर गया वहीं नगर निगम पूर्णिया में भी हड़कंप मच गया है.