पूर्णिया : बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न…80.24% हुआ मतदान..आयुक्त एवं डीएम ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-31 मार्च(राजेश कुमार झा) बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का लागातार भ्रमण कर जायजा लिया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी कड़ी में 31 मार्च 2023‌ (शुक्रवार) को निर्वाची पदाधिकारी, कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया द्वारा भ्रमण के दौरान बिहार विधान परिषद के 06- कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- 2023 के निमित्त जिले भर में स्वच्छ,निष्पक्ष शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर नगर निगम पूर्णिया, प्रखंड पूर्णिया पूर्व एवं कसबा प्रखंड के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया।

आगे इसी कड़ी में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं अपर समाहर्ता द्वारा प्रखंड पूर्णिया पूर्व,नगर निगम पूर्णिया एवं कसबा तथा विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। विदित हो कि बिहार विधान परिषद निर्वाचन हेतु 06- शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान 31 मार्च 2023 को मतदान निर्धारित था।

आयुक्त महोदय ने कहा कि मतदान की गरिमा बनाए रखने के लिए गोपनीयता किसी भी हालत में भंग नही हो इसे गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ड मतपेटिका वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र खेल भवन मंरगा पूर्णिया में सुरक्षित रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पाली में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है।जिसका मोबाइल नंबर:-9006566179,8544428528, एवं 8544411775 तथा 9431818782 एवम दूरभाष संख्या- 06454-240034 है जो पोल्ड मतपेटिका वज्रगृह में जमा करने तक कार्यरत रहेगा। अपराहन 4.00बजे तक कुल मतदान 80.24% हुआ है। इस अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।