पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि…25 मोबाइल के साथ दो शातिर गिरफ्तार… कई आईफोन भी बरामद…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-10 जनवरी (राजेश कुमार झा)पूर्णिया पुलिस को आज बड़ी उपलब्धि मिली. पूर्णिया पुलिस ने 25 मोबाइल फोन एवं कई आईफोन के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि इन दिनों शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा था.शहर के कई घरों में चोरों ने हाथ साफ कर आईफोन सहित कई बेशकीमती समान उड़ा ले गए थे.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूर्णिया पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था.लेकिन चोर इतना शातिर था कि पुलिस की हर गतिविधि में नजर रखे हुए था. लेकिन उसके बाबजूद भी पुलिस के बिछाए जाल में चोर फंस गया.आज तकरीबन तीन बजे पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से चोरी किए गए मोबाइल को खरीदने वालों को पकड़ा. उसके निशानदेही पर पुलिस शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.