पूर्णिया:-10 जनवरी (राजेश कुमार झा)पूर्णिया पुलिस को आज बड़ी उपलब्धि मिली. पूर्णिया पुलिस ने 25 मोबाइल फोन एवं कई आईफोन के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि इन दिनों शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा था.शहर के कई घरों में चोरों ने हाथ साफ कर आईफोन सहित कई बेशकीमती समान उड़ा ले गए थे.
पूर्णिया पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था.लेकिन चोर इतना शातिर था कि पुलिस की हर गतिविधि में नजर रखे हुए था. लेकिन उसके बाबजूद भी पुलिस के बिछाए जाल में चोर फंस गया.आज तकरीबन तीन बजे पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से चोरी किए गए मोबाइल को खरीदने वालों को पकड़ा. उसके निशानदेही पर पुलिस शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.