Purnia: चलती बस से महिला के कूदने के मामले में बड़ा खुलासा, वातानुकूलित थी बस, खिड़की से नहीं कूदी थी महिला

पूर्णियाँ

नहीं हुई महिला के साथ कोई बदसलूकी, मानसिक बीमार की मिली जानकारी, बस ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा… पढ़ें पूरी खबर

Rajesh Kumar Jha: बायसी थानाक्षेत्र में पुलिस की गस्ती गाड़ी को बीते दिन मिली दार्जिलिंग की एक जख्मी महिला के हाईप्रोफाइल मामले में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है.बताते चलें कि बीते मंगलवार की देर रात पूर्णिया के बायसी थानाक्षेत्र के हिजला मोड़ के पास रात्रि को 1 बजकर 30 मिनट में पुलिस की गश्ती गाड़ी को एक 35 साल की महिला जख्मी हालत में काफी गम्भीर हालात में मिली.पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए सबसे पहले उस महिला का प्राथमिक उपचार के लिये राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भर्ती करवाया और अविलंब महिला के परिवार को इसकी सूचना दी.महिला के परिवार वालों ने सुबह आने की बात बताई.

तत्पश्चात पुलिस भी उस महिला के बयान के लिय उनके परिवार वालों का इंतजार करना उचित समझा.महिला नेपाली भाषा मे बोल रही थी.पुलिस ने उसकी भाषा को समझने के लिये एक ट्रांसलेटर की व्यवस्था में लग गई.लेकिन परिवार वालों के आने बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो परिवार वाले भी ज्यादा कुछ बताने से परहेज करने लगे.जिससे पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ.परिवार वालों ने रेफर करवा कर महिला को हायर सेंटर लेकर चले गए.इधर पुलिस भी महिला के दिये बयान पर पूरी तफ्तीश शुरू कर दी.

दूसरी तरफ बिफोरप्रिन्ट की टीम ने महिला के साथ हुई घटना पर जानकारी इकट्ठा करने लगी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जाने के लिये बस में चढ़ी.उस वक्त बस में कुल 40 से 50 पैसेंजर सवार थे.बस रात के 10 बजे के आसपास पूर्णिया के जीरोमाइल पर आकर रुकी.जिसमें कुछ पैसेंजर को जीरोमाइल उतरना था.उसके बाद जब बस खुली तो बस बायसी के हिजला मोड़ से आगे एक जगह पर चाय के लिए रुकी.महिला ने मौका देख बस से उतरकर निकल गई.

बिफोरप्रिन्ट की टीम जब सिल्लीगुड़ी जाकर बस ड्राइवर से बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्णिया से खुलने के बाद बस में तकरीबन 40 पैसेंजर सवार थे.इतने पैसेंजर्स के रहते बस में किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है.दूसरी बात बस पूरी तरह वातानुकूलित थी.जिसकी खिड़की पूरी तरह सील रहती है.इससे खिड़की से कूदने की बात भी गलत हो रही है. लेकिन महिला को इतनी गम्भीर चोट कैसे लगी,इसे लेकर पुलिस भी उस महिला के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़े :-