पूर्णिया : हवाई यात्रा करने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी, एयर इंडिया की बोइंग 737 होगी पूर्णिया से पहली उड़ान

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-14 मार्च(राजेश कुमार झा) : पूर्णिया में हवाईअड्डा बनने का रास्ता अब बिल्कुल साफ होता दिख रहा है, कुछ तकनीकी समस्या को अगले 45 दिनों में कम्प्लीट कर रनवे बनाने के लिये निविदा आमंत्रित की जाएगी!

एयरपोर्ट बनाने को लेकर सभी तरह की जानकारियों के साथ ही साथ जो भी कमी है उसे पूरा करने के लिये काम शुरू हो चुका है, बताते चलें कि पूर्णिया सहित सीमांचल के लोगों को काफी वर्षों से एयरपोर्ट बनने का इंतजार हो रहा था!

अभी तक सीमांचल में खासकर पूर्णिया के लोगों को फ्लाइट के लिये 250 से 300 किलोमीटर बागडोगरा या फिर पटना जाना पड़ता था, लेकिन अब पूर्णिया के लोगों को यहाँ एयरपोर्ट बनने से काफी सहूलियत होगी! बताते चलें कि पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर यहाँ के लोगों ने वर्षों संघर्ष किया है!

आज इन्हीं के संघर्षों का परिणाम है कि पूर्णिया में बहुत जल्द एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है! पूर्णिया के लोगों ने बिफोरप्रिन्ट के माध्यम से जिलपदाधिकारी राहुल कुमार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम पूर्णिया वासी जिलपदाधिकारी राहुल कुमार को कभी भी नहीं भूल पाएंगे, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया से एयर इंडिया की बोइंग 737 पहली उड़ान भरने की सम्भावना है!