पूर्णिया : बिफोरप्रिंट डिजिटल का बड़ा खुलासा…पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बम से उड़ाने की थी साजिश…उस पुलिस अधिकारी की एक-एक गतिविधि की रेकी कर चुका था कुख्यात…पूर्णिया, कटिहार,किशनगंज सहित बंगाल के 11 जिलों की पुलिस को भी इसकी थी तलाश…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-05 जनवरी (राजेश कुमार झा)बिहार बंगाल का कुख्यात डकैत सुशील मोची किसी डकैती को अंजाम देने नहीं आया था बायसी.बल्कि एक बड़ी साजिश के तहत अपने खास विश्वासी करिंदे के साथ पहुंचा था सुशील मोची.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताते चलें कि पिछले अक्तूबर में बायसी थानाक्षेत्र में कुख्यात डकैत एवं डकैतों का सरगना सुशील मोची का खास राइट हैंड बाबर को पूर्णिया पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.जिसके बाद सुशील मोची सहित पूरा गैंग को एक बड़ा झटका लगा.

इसके बाद सुशील मोची का पूरा गिरोह पूर्णिया पुलिस के एक बड़े अधिकारी को टारगेट में ले लिया.सुशील मोची के पूरे गिरोह का ये सोचना हुआ कि इसी पुलिस अधिकारी के वजह से बाबर मारा गया.

इस अधिकारी को नहीं छोड़ेंगे.किसी भी कीमत में अधिकारी को नहीं छोड़ना है.इसके लिए सुशील मोची ने गिरोह के खास एवं विश्वासी लोगों को अपने साथ लिया और बायसी के आसपास अपना डेरा जमा लिया.

उसके बाद पूरा गिरोह उस बड़े पुलिस अधिकारी की रेकी कर उनके हर छोटी से बड़ी गतिविधियों पर नजर रखने लगा.लेकिन इस बात की भनक उस अधिकारी को भी लग गई.बताते चलें कि इस कुख्यात को पूर्णिया,कटिहार, किशनगंज सहित बंगाल के 11 जिलों की पुलिस को इस कुख्यात डकैत की तलाश थी.