Purnia: रक्तदान महादान के साथ खून की कमी से जूझ रहे थैलीसीमिया मरीजों को समर्पित बिहार पुलिस दिवस…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

Rajesh Kumar Jha: रक्तदान महादान के साथ खून की कमी से जूझ रहे थैलीसीमिया के मरीजों को समर्पित करते हुए समाप्त हुआ बिहार पुलिस दिवस.बताते चलें कि आज दिनांक-27.02.2023 को “बिहार पुलिस दिवस 2023” के अन्तिम दिन पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा “जन सेवा में रक्तदान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में रक्तदान, शिविर आयोजित किया गया.जिसमें पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के द्वारा रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की.

इसके साथ ही जिले के सभी थाना एवं अनुमंडल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके तरत कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा रक्तदान किया गया.सभी थाना अनुमंडल एवं पुलिस केंद्र पूर्णिया से कुल-70 लोगों ने रक्तदान किया.