तकरीबन हर महीने 5 लाख से अधिक की कमाई होगी कैंटीन से…कैंटीन की कमाई से होगी प्रेस भवन का मेंटेनेंस…प्रेस भवन के लिए पूर्णिया के पत्रकार मिलेंगे मुख्यमंत्री से…
पूर्णिया: (राजेश कुमार झा)बहुत जल्द पूर्णिया का प्रेस भवन नए लूक में नजर आएगा.पूर्णिया प्रेस भवन बिहार का पहला ऐसा प्रेस भवन होगा जहां आपको मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा.
बताते चलें कि डीएम कुंदन कुमार ने पूर्णिया के वीरान एवं सुनसान पड़े पप्रेस भवन का बहुत जल्द जीर्णोद्धार का काम शुरू करने के बारे में सोच रहे है.जिससे पत्रकारों को अब उनके बैठने और काम करने की पूरी आजादी मिल सकेगी.
प्रेस भवन में पत्रकारों को वाईफाई की सुविधा के साथ सभी सुविधाएं भी मिलेगी.बताते चलें कि प्रेस भवन में एक बेहतरीन कैंटीन भी बनने की बात हो रही है.ताकि पत्रकारों के साथ आम लोगों को भी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिल सके.
सूत्रों की माने तो प्रेस भवन की कैंटीन से हर महीने तकरीबन 5 लाख रुपए की आमदनी की उम्मीद है.जिससे प्रेस भवन का मेंटेनेंस भी हो जाएगा.इस खबर से पत्रकारों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है. पूर्णिया के पत्रकार भी प्रेस भवन को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को देंगे.