पूर्णिया : कई कांडों में शामिल कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को शर्तों के अनुसार मिली बेल…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

-जेल से हुए रिहा -कल पहुंचेंगे अपने पैतृक घर सरसी -घर और ससुराल में खुशी की लहर -समर्थकों ने बांटी मिठाई

पूर्णिया:-11 मार्च(राजेश कुमार झा)कई मामलों में जेल में बंद कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को न्यायालय से बेल मिल चुकी है.किसी भी वक्त वो भागलपुर सेंट्रल जेल से बाहर निकल सकते है.बताते चलें कि तकरीबन 2 वर्षों से भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को न्यायालय ने कुछ शर्तों के अनुसार बेल दे दी है.

कल अपने पैतृक घर सरसी पहुंचेंगे.बताते चलें कि न्यायालय ने बिट्टू सिंह को कुछ शर्तों के अनुसार बेल दे दी है.जेल से निकलने के बाद बिट्टू सिंह को प्रत्येक दिन थाने में हाजरी लगानी पड़ेगी.बताते चलें कि आज से तकरीबन 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया शहर के डोनर चौक के पास से एसटीएफ ने कन्वर्टेड A K 47 राइफल के साथ गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूर्णिया सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.उसके बाद उसे भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.बिट्टू सिंह के जेल जाने के बाद इनका गिरोह कममजोर पड़ जाने के कारण इनके विरोधियों ने बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की हत्या कर सनसनी फैला दी.

इसके बाद इनके परिवार एक और भाई एवं धमदाहा के पूर्व जिप सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की भी हत्या कर दी.इसके बाद इनके गिरोह के एक और सदस्य नीरज झा की भी हत्या कर दी.जिससे बिट्टू सिंह का गिरोह कमजोर हो गया.अब देखने वाली बात ये है कि जेल से छूटने के बाद बिट्टू सिंह का अगला कदम क्या होगा.