पूर्णिया : सदर थानाक्षेत्र में शराब से लदी कंटेनर के पलटने का मामला पहुंचा सीएम सचिवालय… डीजीपी भट्टी सहित प्रधान सचिव के0 के0 पाठक ने लिया संज्ञान… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-30 अप्रैल(राजेश कुमार झा)जिले के सदर थानाक्षेत्र के शिशाबाड़ी में रात के 3 बजे शराब से लदी कंटेनर के पलटने का मामला पहुंचा सीएम सचिवालय.अधिकारियों में हड़कंप.सीएम नीतीश कुमार ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिये डीजीपी आर0 एस0 भट्टी सहित उत्पाद एवं मधनिषेध विभाग के प्रधान सचिव के0 के0 पाठक को जांच का जिम्मा दिया गया है.

बताते चलें कि बीती रात पूर्णिया के सदर थानाक्षेत्र के शीशाबाड़ी के पास शराब से लदी कंटेनर के पलटने का एक बड़े मामले ने सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी की पोल ही खोल कर रख दी है.गौरतलब है कि शराब से लदी कंटेनर के पलटने से आसपास के लोगों ने शराब को लूटना शुरू कर दिया.

सुबह जब मामले की जानकारी सदर थाना को मिली तो सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर कंटेनर को अपने कब्जे में लिया एवं आनन फानन में सभी शराब को मधनिषेध विभव की देखरेख में शराब को थाने ले जाया गया. बताते चलें कि शराबबंदी के बाद शराब से लदी कंटेनर के पलटने से नीतीश सरकार के सुशासन पर ही उंगली उठाने लगा है.

विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार से जबाब मांगना शुरू कर दिया है.सबसे बड़ी बात जब बिहार में पूर्णतः शराबबंदी है तो शराब से लदी कंटेनर कैसे और किनके इशारे पर बिहार की सीमाओं में लायी जा रही है.अगर निष्पक्ष जांच हुई तो ऐसे कई सवाल है जिनके जबाब से कई बड़े चेहरे के बेनकाब होने की उम्मीद है.