पूर्णिया:-09 मार्च(राजेश कुमार झा)हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद किया है.जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है.बाकी सभी फरार बताए जा रहे है.पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.बताते चलें कि मधुबनी थानाक्षेत्र में एक समारोह के दौरान कई राउंड हर्ष फायरिंग हुई थी.जिसमें एक व्यक्ति के कान में गोली लगी थी. पुलिस के पूछताछ के दौरान घायल घायल व्यक्ति ने बताया कि मुझे कुछ सुनाई नहीं देता है.

मैं नहीं जानता हूं कि फायरिंग किसने की थी.इस घटना को लेकर मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज कुमार पर देर से कारवाई करने पर सवाल उठ रहे है.बताते चलें कि घटना के 24 घंटे के बाद बाद मधुबनी थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज की थी.जिससे थानाध्यक्ष पर सवाल उठ रहे है.इस मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय के0 शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.दोषी को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.