जय हो छठी मैया, जय हो गंगा मैया की जय के साथ आज से शुरू…पढ़ें पूरी खबर
Purnia, Rajesh Kumar Jha: नहाय खाय के दिन गंगा मैया की जय के साथ गंगा में डुबकी लगाकर लोक आस्था के इस महापर्व छठ की चार दिवसीय महा अनुष्ठान आज से शुरू हो गई.पुराणों और शास्त्रों के अनुसार गंगा मे जो स्नान करता है उसके सारे पाप और कष्ट से मुक्ति मिल जाती है,ऐसा लोगों कि मान्यता है.लोक आस्था और विश्वास के इस महा पर्व पर छठ पूजा मे व्रती सबसे पहले गंगा स्नान करते है. और अपने साथ गंगा जल भरकर ले जाते है. मनिहारी के गंगा तट पर गंगा स्नान को लेकर काफी भीड़ शुरू हो गई है. रेल मार्ग और सड़क मार्ग से गंगा स्नान के लिये आने वाले श्रधालुओं का स्नान करने कि सारी विधि व्यवस्था और दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
वही पूर्णिया के सौरा नदी पर भी छठव्रतियों के लिए सभी इंतजाम किए गए है.एसडीओ और एसडीपीओ स्वयं घाट का निरिक्षण लगातार कर रहे है. घाट पर लगातार एक दंडाधिकारी और महिला और पुरुष पुलिस बल और प्रशासनिक केम्प से खोया पाया या किसी भी तरह के जानकारी और नदी मे नहाने को लेकर सावधानी बरतने से सम्बन्धित उद्घोषणा चौबीस घंटे होती रहती है.
नदी तट पर स्नान मे कोई अनहोनी न हो इसके लिये बाँस कि बेरिकेटिंग और जाल कि भी व्यवस्था कि गई है साथ ही एसडीआरएफ एवं मेडिकल की एक टीम के अलावे एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़िया सभी श्रद्धालुओं पर नजर रखे हुए है. लगातर मोटर चलित नाव और मोटर रबर बोर्ड हाइ स्पीड की तैनाती कि गई है जो किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये तयार रहती है.साथ ही वाच टावर बनाई गई है जिससे दुर से ही संधिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी जा सके.