चुनाव डेस्क। पूर्णिया के पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना कार्य शुरू हो चुका है । इस बाबत पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं।
पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि 14 टेबल पर मतगणना कार्य किए जा रहे हैं । पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी तैयारी की गई है इसके लिए मतगणना केंद्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है । बताते चलें कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज स्थानीय प्राधिकार के लिए 7 उम्मीदवार हैं जिसमें भाजपा के उम्मीदवार दिलीप जायसवाल से राजद उम्मीदवार हाजी अब्दुल सुबहान और कांग्रेस के उम्मीदवार तौसीफ आलम का सीधा मुकाबला है।