पूर्णिया : मंत्री लेसी सिंह के सौजन्य से 02 जुलाई को होने जा रहा है मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर…जहाँ शहर के 21 बड़े डॉक्टर करेंगे आपका मुफ्त हेल्थ चेकअप…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-25 जून(राजेश कुमार झा) मंत्री लेसी सिंह के सौजन्य से के0 नगर प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उचच विद्यालय गोकुलपुर में 02 जुलाई 2023 को फ्री जनस्वास्थ्य चेतना शिविर शिविर का आयोजन किया जा रहा.जहाँ शहर के 21 बड़े-बड़े डॉक्टरों की पूरी टीम मुफ्त हेल्थ चेकअप करेगी.बताते चलें कि धमदाहा विधायक सह मंत्री लेसी सिंह को शिकायत मिली कि के0 नगर प्रखंड सहित आसपास के कई गांवों में स्वास्थ्य की बड़ी समस्या उतपन्न हो रही है.

जिसे देखते हए मंत्री लेसी सिंह ने स्वयं पूरे के0 नगर प्रखंड सहित आसपास के कई गावों में जाकर वहाँ के लोगों से मिली और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.जिसे देखते हए एक मुफ्त जनस्वास्थ्य चेतना शिविर लगाने का निर्णय ली.जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हुए मंत्री लेसी सिंह कही की के0 नगर प्रखंड का दौरा करने पर मुझे कई गांवों में विभिन्न तरह की स्वास्थ्य की काफी समस्याएं देखने को मिली.

जो शहर के बड़े-बड़े डॉक्टरों से दिखाने में असमर्थ हो जाते है.जो बड़े-बड़े पैथोलॉजी में जांच कराने ने असमर्थ है.जो महंगी-महंगी दवाइयां नहीं खरीद सकते.इन समस्याओं को देखते हए के0 नगर प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गोकुलपुर में मुफ्त जनस्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जहां 21 बड़े-बड़े डॉक्टर उनका फ्री में हेल्थ चेकअप करेंगे.मुफ्त में दवाइयों के साथ-साथ जांच भी किया जाएगा.मंत्री लेसी सिंह ने कही की आगे भी इस तरह का जनस्वास्थ्य चेतना शिविर लगाने का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.