पूर्णिया : तारीख पे तारीख नहीं सुनने मिलेगी…पिछले तीन सालों से अदालत का चक्कर लगा रहे मदन मिलेगा न्याय…13 मई को होने वाली जिला लोक अदालत में 45 हजार से अधिक फरियादियों के साथ शहर के कई बड़े दिग्गज भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचेंगे लोक अदालत…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-10 मई(राजेश कुमार झा)जिले में लगने जा रही है सबसे बड़ी लोक अदालत.जहां न तो आपको किसी वकील की जरूरत पड़ेगी और न ही कोई बहस होगी और न कोई तारीख. फैसला सीधा ऑन द स्पॉट होगा. बताते चलें कि पूर्णिया में 13 मई को लगने जा रही है सबसे बड़ी लोक अदालत.जहां तकरीबन 45 हजार से अधिक फरियादियों की जुटने की सम्भावना है.जिसके लिये न्यायालय में हर तरह की सुविधा की जा रही है.ताकि लोक अदालत में फरियादियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

सभी तरह के मामलों के लिये 18 पीठ लगाए जाएंगे.पानी से लेकर बैठने तक कि सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है.इस लोक अदालत में शहर के भी कई बड़े दिग्गजों की भी शामिल होने की बात है.बताते चलें कि पिछले तीन सालों से अदालत का चक्कर काट रहे मदन को इस लोक अदालत से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.

बिफोरप्रिन्ट डिजिटल के साथ बातचीत में मदन ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मुझे न्याय मिलेगा.मदन ने कहा कि सर मैं एक गरीब आदमी हूँ.मेरे पास अब तो न इतने पैसे बचे है और न ही हिम्मत.आपकी खबर पढ़ने के बाद मुझमें हिम्मत जगी है.गौरतलब है कि ऐसी लोक अदालतों से पूरे समाज न्यायालय के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है.जिससे अधिक से अधिक संख्या में फरियादी लोक अदालत में आने के लिये जागरूक हो रहे है.