पूर्णिया:-20 सितंबर(राजेश कुमार झा) संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार,पटना के पत्रांक 29 28 दिनांक 25- 8- 2023 के निर्देश एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया के आदेश के आलोक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के नियमित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए दिनांक 20 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निबंधन -सह-परामर्श केंद्र (डीआरसीसी)पूर्णिया में निर्धारित किया गया है.
उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु कुल 35 डीएल एमटी एवं 56 ए एल एम टी को चयन किया गया है। चुनाव प्रक्रिया की विभिन्न विषयों पर तिथि वार प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। इसी क्रम में श्रीमती अंजुला कुमारी उप निर्वाचन पदाधिकारी,श्री आशुतोष कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी धमदाहा एवं श्री निखिल कुमार सिंह अवर निर्वाचन पदाधिकारी बायसी को प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है।
उक्त प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर तिथि वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को polling station, polling party & poll day arrangements, vulnerability mapping, media complaints, mcmc & paid news, model code of conduct, EVM & vvpat,Ems विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार 21 सितंबर 2023 को counting and declaration of result, postal ballot &ETPBS, Sveep, district election management plan विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिनांक 22 सितंबर 2023 को nomination & scrutiny of nomination, withdrawal of candidature and allotment of symbol, qualification and disqualification, expenditure monitoring विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
23 सितंबर 2023 को E- Roll,ERO Net,IT application, Evaluation of DLMT/SLMT विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना निर्धारित है। उक्त प्रशिक्षण में चयनित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को स समय प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।