पूर्णिया : दालकोला चेकपोस्ट से जप्त दो बड़ी ट्रक DAP खाद मामले में खाद तस्कर मो0 रहमान और बिट्टू पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में जिला कृषि विभाग…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-16 अक्टूबर(राजेश कुमार झा) पिछले दिनों दालकोला चेकपोस्ट से जप्त दो बड़ी ट्रक डीएपी(DAP) खाद,जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 40 लाख रुपये आंका गया है.इस मामले में जिला कृषि विभाग खाद के असली मालिक मो0 रहमान और गुलाबबाग का बिट्टू के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है.बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से पूरे सीमांचल के किसानों को बंगाल का यूरिया,डीएपी जैसे नकली एवं अवैध खाद का काफी सस्ते में किसानों को मुहैया कराया जा रहा था.

ये धंधा काफी जोर-शोर से पूरे सीमांचल में बेरोकटोक चल रहा था.इस धंधे में कई बड़े-बड़े खाद तस्कर गिरोह शामिल है.बताते चलें कि पूरे सीमांचल में हर दिन करोड़ों रुपये के अवैध खाद का कारोबार होता है.ये खाद तस्कर बंगाल से सस्ते में खाद लेकर महंगे में पूर्णिया सहित सीमांचल के दुकानदारों को बेचते है.

दुकानदार को इस अवैध खाद को बेचने में अधिक मुनाफा मिलता गया.जिस वजह से दुकानदार ये नहीं जानने की कोशिश करता है कि आखिर इन खाद तस्करों को इतने सस्ते में खाद कैसे और कहाँ से मिलता है.खाद नकली है या असली ये भी जानने की कोशिश कोई नहीं करता.

सिर्फ अपनी जेबें भरने के चक्कर में किसानों की बलि चढ़े तो चढ़े,जमीन बंजर हो तो हो,इन खाद माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ता.जिला कृषि विभाग भी सभी जप्त खादों के नमूने लेकर लेब्रोटरी में भेज दिया है.सिर्फ रिपोर्ट का इंतजार है.