पूर्णिया : 169 युवाओं को सामुदायिक वॉलिंटियर (आपदा मित्र) के 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले वालिंटियर के वाहन को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-14 सितंबर(राजेश कुमार झा) पूर्णिया एक बहु – आपदा प्रभावी जिला रहा है.जिले का बायसी अनुमंडल बाढ़ प्रवण है.जिले में बाढ़ के अतिरिक्त चक्रवाती तूफान,डूबने की घटनाएँ एवं वज्रपात से प्रति वर्ष जान-माल की क्षति होती रहती है.जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,पूर्णिया द्वारा पूर्णिया जिले के सभी प्रखंडों से 169 युवाओं को चयनित कर आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर दिनांक-15 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु ओ०पी० साह सामुदायिक केन्द्र, माल सलामी थाना,पटना को भेजा गया.

जिसको जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर पटना के लिए वाहन को रवाना किया गया.मौके पर निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दिलीप सरकार,आपदा प्रोग्रामर गौरव कुमार आर्या, प्रोग्रामर शंत पांडेय,सत्यजीत सरण एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के विभिन्न आयामों (बाढ़, सुखाड़, भूकंप, अगलगी, सड़क दुर्घटना, डूबने की दुर्घटना एवं वज्रपात आदि) पर प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास कराया जाना है.

जिला पदाधिकारी,द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होकर जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इसके पूर्व भी बायसी एवं धमदाहा अनुमंडल से 160 स्वयंसेवकों एवं 57 सदस्यीय बालिकाओं का चयनित कर आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण नागरिक सुरक्षा केन्द्र, बिहटा,पटना में करवाया गया. जिससे जिले में आपदा जोखिम न्यूनीकरण में साकारात्मक प्रभाव पड़ा है एवं डुबने वज्रपात आदि से होने वाली घटनाओं में कमी आयी है.