पूर्णिया : सैकड़ों लोगों के जनसंवाद कार्यक्रम में रूबरू हुए डीएम कुंदन कुमार…सफलता हमारे आसपास ही छुपी हुई है…कोई भी काम जीवन मे कठिन नहीं होता…हारा वही जो लड़ा नहीं

पूर्णियाँ

बायसी प्रखंड अंतर्गत चिरैया ग्राम के बुनकर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ स्थानीय जनता, बुद्धिजीवी एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज किया गया।

पूर्णिया:-23 सितंबर(राजेश कुमार झा) जिलाधिकारी महोदय श्री कुंदन कुमार के द्वारा स्वयं एवं उपस्थित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की गहन जानकारी आम लोगों को दी गई एवं उनकी प्रतिक्रियाएं एवं फीडबैक भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए।

सरकार के निर्देश के आलोक में लोक- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य एवं उसके उपलब्धि की जानकारी के उद्देश्य से आज बायसी प्रखंड के चिरैया बुनकर भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,उद्योग महाप्रबंधक,अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसएलआर बायसी तथा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

साथ ही  जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी एवं आम जन सहित स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। 

अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आम-आवाम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि राज्य सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

जमीनी स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं को जानने के लिए हम लोग प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर यह आयोजन कर रहे हैं इसका मकसद योजनाओं से आ रहे बदलाव को जानना और आपकी समस्या को दूर करना है।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम लोगों को रोजगार मांगने की नहीं बल्कि रोजगार प्रदान करने की दिशा में सोच को बढ़ाना चाहिए।

इसके लिए सभी अभिभावकों को अपने युवाओं को मोटिवेट करने की जरूरत है। युवा आगे आकर राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें।

वहीं उन्होंने कहा कि हमारे आसपास कई सफलता की कहानी है जिससे हमें सीखने की जरूरत है। कैसे हम इनसे प्रेरणा ले सकते हैं और कैसे इन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। इस दिशा में पहल करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अंधेरे को दीया ही दूर कर सकता है आप सबको दीया बनकर समाज के अंधेरे को दूर करने की दिशा में बढ़ना है।

आप सबको दिया बनकर समाज के अंधेरे को दूर करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि हर जगह समस्या होती है लेकिन आगे बढ़ाने के लिए हमें उन समस्याओं को चुनौती के रूप में लेकर उसके समाधान को तलाशने की जरूरत है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अगर आप पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो जिले से लेकर प्रखंड प्रशासन आपकी मदद के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है। आज 1 करोड़ 30 लाख जीविका दीदी अपने मेहनत के बदौलत बिहार में बदलाव ला रही हैं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के स्वास्थ्य जाँच के लिए तथा गर्भवती महिलाओं को उनके नियमित टीकाकरण करवाने की भी अपील की।

जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग आपसे आपके द्वारा की जा रही बेहतर चीजों को समझने और उन समस्याओं को कैसे दूर किया जाए आप लोगों से समझने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने शनिवार को बायसी प्रखंड अंतर्गत चिरैया बुनकर भवन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आम जनों को एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान जीविका दीदी एवं उद्यमियों द्वारा सरकारी योजनाओं से अपने आर्थिक स्थिति की प्रगति के बारे में साझा किया गया।

जीविका दीदी शोभा देवी द्वारा बताया गया कि मैं पशु सखी जीविका से जुड़कर 800 बकरी का पालन करती हूं माह में 8 से 10000 रूपया कमा लेती हूं और अपने घर परिवार का अच्छा से भरण पोषण करती हूं और बच्चों को पढ़ा भी रही हूं।

जीविका देवी सुनीता द्वारा बताया गया कि मैं मां सरस्वती जीविका समूह से जुड़ कर सशक्त जीविकोपार्जन योजना से मैं किराना की दुकान चलाती हूं जिससे मैं प्रतिमाह ₹12000 कमाती हूं और अच्छा से घर चलाती हूं और बाल बच्चों को भी अच्छा से पढ़ा रही हूं। नरगिस प्रवीण द्वारा बताया गया कि मैं भवानी कला समूह से जुड़ी हूं समूह से 20000 का ऋण लेकर हाथ से बिस्किट बनाती हूं।

जब जिलाधिकारी महोदय द्वारा नरगिस प्रवीण से पूछा गया कि आप अपने उद्योग को और कैसे बढ़ावा दे सकती हैं। नरगिस परवीन द्वारा बताया गया कि आधुनिक मशीन खरीदना है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नरगिस परवीन को कहा गया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आप आवेदन करें आपको इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा साथी साथ मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया को इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

प्रगतिशील किसान श्री राजा प्रताप साव द्वारा बताया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर मैं कृषि के साथ-साथ मुर्गी पालन बत्तख पालन तथा केला की खेती से 60 70 हजार रुपया प्रतिमाह कमाता हूं। मोहम्मद फरीद द्वारा तरबूज की खेती की विधि के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि मैं एक सीजन में 40 से 50000 रुपए कमा लेता हूं।

मोहम्मद सलम द्वारा बताया गया कि मैं एक एकड़ में 30 हजार रूपया खर्च करने के बाद मखाना से₹80000 कमाता हूं।जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि मखाना फोड़ी मशीन क्रय हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इसके लिए आवेदन अप्लाई करें।

मानिक यादव उद्यमी द्वारा बताया गया कि राइस मिल सरकार द्वारा ऋण लेकर राइस मिल चलाता हूं प्रतिदिन लगभग ₹400 कमा कर अपने परिवार का अच्छा से पालन करता है। जनसंवाद कार्यक्रम में हेल्थ कैम्प भी लगाया गया था जिसका निरीक्षण ज़िला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया गया।