पूर्णिया : धान खेत में क्रॉप कटिंग का जायजा लेते डीएम कुंदन कुमार..महज 50 मीटर क्षेत्र में 22 किलो से अधिक धान की उपज कर मिसाल कायम कर दिए किसान अखिलेश…कहा मैं धान की खेती कर अन्य किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाऊंगा..पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-16 नवंबर(राजेश कुमार झा)धान की खेती हमलोगों की पुश्तैनी खेती है सर.आजकल के किसान कई तरह की खेती कर रहे है.जिससे लोग धान एवं गेहूं की खेती पर विशेष ध्यान नहीं दे पा रहे है.मेरे पास धान की कई तरह की किस्में है.जिससे अच्छे पैदावार के साथ-साथ बहुत अच्छी कमाई भी होती है.

उक्त बातें किसान अखिलेश ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हुए बताये.बताते चलें कि आज गुरूवार को जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की उपस्थिति में जिला सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में के.नगर प्रखंड के अकबराबाद पंचयात में अगहनी धान क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चिन्हित किसान श्री अखिलेश कुमार के धान खेत में 10×5 मीटर क्षेत्र में धान क्रॉप कटिंग के पश्चात 22 किलो 100 ग्राम धान का उपज दर पाया गया.जो सामान्य से उपज दर अच्छा है। इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, माननीय मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समान्यक, कृषि सलाहकार सहित स्थानीय किसान भाई उपस्थित थे ।