पूर्णिया:-20 जनवरी(राजेश कुमार झा) जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के आदेशानुसार पूर्णिया पूर्व अंचल अंतर्गत आमजन की राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 21 जनवरी 2023 को 10:30 पूर्वाह्न में समाधान शिविर का आयोजन निर्धारित है.आयोजित शिविर में आमजन से दाखिल खारिज लगान निर्धारण परिमार्जन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र भूमि मापी भू विवाद एवं अन्य राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के परिवाद प्राप्त कर यथा संभव उक्त का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाएगा.उक्त से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु आम लोगों से अपील है कि उक्त निर्धारित मेघा कैंप,समाधान शिविर में आवेदन देकर त्वरित निष्पादन करा सकते हैं.
उक्त मामलों से संबंधित निष्पादन के लिए आप लोगों को भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा साथ ही साथ बिचौलियों से भी छुटकारा मिलेगा.इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दूरभाष संख्या 06454 24 3000 एवं 06454 241 555 आम जनहित में जारी किया गया है.राजस्व एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अपनी शिकायत उक्त नंबर पर या मेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.मामलों के निष्पादन की सूचना आपके मोबाइल नंबर या मेल के माध्यम से ससमय भेज दिया जाएगा.समाधान शिविर के लिए कुल आठ काउंटर बनाया गया है.सभी काउंटरों के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है कि:–डाटा इंट्री ऑपरेटर आवेदन प्राप्त कर कंप्यूटर में डाटा की सही ढंग से प्रविष्टि करेंगे.
राजस्व कर्मचारी आवेदन के निष्पादन से संबंधित अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.संबंधित लिपिक को निर्देश दिया गया है कि आवेदन पत्र का हल्कावार संचिका तैयार करना सुनिश्चित करेंगे.राजस्व अधिकारी प्रतिनियुक्त कर्मियों से समन्वय स्थापित कर आवेदन प्राप्त करने तथा उनके निष्पादन में मदद करना सुनिश्चित करेंगे.अंचल अधिकारी प्रतिनियुक्त कर्मियों से समन्वय स्थापित कर आवेदन प्राप्त करने एवं निष्पादन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिविर में प्रारंभ से अंत तक उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाने की दिशा में कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि समाधान शिविर में ससमय उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन हर हालत में करना सुनिश्चित करेंगे.
समाधान शिविर में संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व अधिकारी पूर्णिया पूर्व अपने डोंगल एवं प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर तथा कार्यपालक सहायक अपने कंप्यूटर प्रिंटर डोंगल नेट कनेक्शन के साथ उपस्थित रहेंगे.उपस्थित वरीय प्रभारी पदाधिकारी को शिविर के समापन के बाद प्रगति प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.समाधान शिविर का पर्यवेक्षण भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को करने का निर्देश दिया गया है।