पूर्णिया:-14 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है.26 अप्रैल को मतदान होना है.लेकिन वोटर अभी तक खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.इसी बीच पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में पप्पू यादव किसी को धमकाने वाले अंदाज में देखे जा रहे है.
बताते चलें की दिनांक 12 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की एक डीजे को चुनाव आयोग की FSD ने गिरिजा चौक पर देखा और जांच करने के लिए रोका तो डीजे वाली गाड़ी गिरिजा चौक पर नहीं रोककर उसे भगाते हुए पप्पू यादव के कार्यालय लेकर आ गया.चुनाव आयोग के FSD ने डीजे का पीछा करते हुए पप्पू यादव के कार्यालय पहुंचकर उसे कागजात मांगने लगे.
इतने देर में ये खबर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को लगी और पप्पू यादव अपने कार्यालय पहुंचकर उस अधिकारी को लगे धमकाने.पप्पू यादव ने उस अधिकारी से कहा की 04 जून के बाद देख लेंगे. आज के बाद इस गली में मत आना.इस घटना के बाद चुनाव आयोग के FSD ने निर्दलीय प्रत्याशी पर के0 हाट थाने में एफ आई आर दर्ज करवा कर,घटना का पूरा वीडियो चुनाव आयोग को भेज दिया.चुनाव आयोग ने इस घटना पर संज्ञान ले लिया है.