पूर्णिया:-16 मार्च(राजेश कुमार झा)बज गया चुनावी बिगुल.18 लाख से अधिक मतदाता 26 अप्रैल को चुनेंगे अपना प्रतिनिधि. बताते चलें की आज 16 मार्च 2023 को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख पक्की कर दी.पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे.पूर्णिया में दूसरे चरण में 24 अप्रैल को चुनाव होना है.
आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. अधिसूचना की तारीख 28 मार्च,नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि 04 अप्रैल,नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा की तिथि 05 अप्रैल,अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल,मतदान की तिथि 26 अप्रैल,मतगणना की तिथि 04 जून और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 06 जून को है.
बताते चलें की लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों का गठन हो चुका है.बताते चलें की आदर्श आचार संहिता सभी राजनीतिक दलों,उम्मीदवार और सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ आम आदमी पर भी लागू होता है.
अगले 24 घंटे के भीतर सभी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर,होर्डिंग,दीवाल लेखन हटाना पड़ता है.सरकारी कार्यालय परिसर,सरकारी संपत्ति आदि स्थानों के साथ साथ निजी भवनों के परिसर से 24 से 72 घंटे के अंदर सभी तरह के बैनर पोस्टर,होर्डिंग आदि को हटाना पड़ता है.