पूर्णिया : बिजली विभाग का इस साल का पहला सबसे बड़ा शटडाउन..कल इन मोहल्लों में 10 घण्टे बिजली गुल रहेगी…विभाग ने जारी कर दिया…पढ़ें कहीं आप तो नहीं आ रहे है बिजली गुल के फेर में

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-02 अप्रैल(राजेश कुमार झा)बिजली विभाग का इस साल का पहला सबसे बड़ा शटडाउन कल दिनांक 03 अप्रैल को होने जा रहा है.जहां तकरीबन 10 घण्टे बिजली गुल होने की संभावना है.कृपया सभी जरूरी काम सुबह 7 बजे से पहले ही निपटा लें.

बताते चलें कि बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि दिनाँक 03.04.2023 को 132 kv. पूर्णिया-कटिहार ट्रांसमिशन लाइन में reconductoring का कार्य किए जाने के फलस्वरुप सुबह 7 से सांय 4 बजे तक 33 kv Madhubani की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

इसी दौरान 33 kv मधुबनी फीडर में maintenance कार्य एवं पेड़ की डाली की काट छांट का कार्य भी किया जाएगा.उक्त फीडर के बंद रहने से शिवाजी कॉलोनी, civil कोर्ट,कला भवन,थाना chowk, शास्त्री नगर,मधुबनी बाजार,छोटी मस्जिद,बड़ी मस्जिद,कचहरी,शिक्षक कॉलोनी पुलिस लाइन,स्टेट बैंक कॉलोनी,

डिस्ट्रिक्ट judge,बीएसएनएल ऑफिस,मजिस्ट्रेट क्वार्टर,
डॉलर हाउस chowk,माता स्थान क्षेत्र,Dav रोड,ओली टोला, चूनापुर,सिपाही टोला,बक्साघाट में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
आग्रह है कि संबंधित उपभोक्ता आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लें.