पूर्णिया : केंद्रीय कारा में रात 10 बजे के बाद 90 मिनट तक चली इमरजेंसी रेड

पूर्णियाँ

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। कल रात के 10 बजकर 20 मिनट में जेल के अंदर से अचानक घण्टी बजती है और सभी कैदियों को अपने सेल के अंदर से बाहर आने के लिये कहा जाता है। अचानक हुए ऐसे माहौल से केंद्रीय कारा में बंद सभी बंदियों में हड़कम्प मच जाता है।

बताते चलें कि दिनांक 01 जून को रात के 10 बजे सदर एसीएम राकेश रमन और सदर एसडीपीओ एस0 के0 सरोज को जेल के अंदर छापेमारी करने का निर्देश दिया जाता है। निर्देश मिलते ही सदर एसडीएम राकेश रमन और सदर एसडीपीओ एस0 के0 सरोज अपने दलबल के साथ ठीक 10 बजकर 20 मिनट में जेल के अंदर प्रवेश करते है।

जेल में प्रवेश करते ही सभी बंदियों को अपने-अपने सेल से बाहर आने के लिए सूचना दी जाती है। केंद्रीय कारा के सभी बन्दी जो लगभग गहरी निंद्रा में थे। इस अचानक से फरमान से घबरा गए और बंदियों में हड़कम्प मच गया लेकिन सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी से सब ठीक हो गया। उसके बाद तकरीबन 90 मिनट तक सदर एसडीएम राकेश रमन और सदर एसडीपीओ एस0 के0 सरोज ने मिलकर सभी सेल और वार्डों सहित केंद्रीय कारा के कोने-कोने तक जांच की,लेकिन कोई आपत्ति जनक समान की बरामदगी नहीं मिली.इस मामले को लेकर सदर एसडीएम राकेश रमन ने बताया कि ये एक रूटीन वर्क था।

यह भी पढ़े..