-7 घण्टे तक पूरे शहर की आवाजाही बन्द
-कोई सरकारी संपत्ति के नुकसान की बात नहीं
-कैमरे में कैद हुए सड़क जाम करने वाले अग्निवीर
पूर्णिया:-17 जून(राजेश कुमार झा)पूरे बिहार में चल रहा अग्निपथ के अग्निवीरों के गुस्से का असर पूर्णिया जिले में भी दिखाई दिया.आज तड़के सुबह 7 बजे से जिले के सभी अग्निवीर सड़क पर उतर गए.पूरे शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों को पुरी तरह बंद कर आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया.बताते चलें कि पूरे राज्य में अग्निपथ को लेकर पूरे बिहार के अग्निवीरों ने अपने हक के लिये एक जंग छेड़ दी है.
जिसको लेकर आज पूर्णिया शहर में तकरीबन 7 घण्टे तक सभी चौक चौराहे पूरी तरह बंद कर,अपनी हक की आवाज को बुलन्द किया.इस बन्द ने लगभग 7 घण्टे तक पूरे जिले की रफ्तार ही रोक दी.इतना ही नहीं तीन घण्टे तक चली झमाझम बारिश में भी इनके इरादे बुलन्द दिखे.किसी भी अग्निवीरों ने इस झमाझम बारिश में भी सड़क पर ही डटे रहे.
तकरीबन दो बजे के आसपास सदर एसडीएम राकेश रमन और सदर एसडीपीओ एस0 के0 सरोज ने अग्निवीरों से बातचीत कर शहर को जाम से मुक्ति दिलाई.इसी बीच जिला प्रशासन ने सड़क जाम कर रहे सभी अग्निवीरों को कैमरे में कैद कर लिया.इस बार पूर्णिया के अग्निवीरों ने पूर्णिया रेलवे जंक्शन को अपना निशाना नहीं बनाया.खबर लिखने तक पूर्णिया के अग्निवीरों के द्वारा किसी भी तरह के सरकारी नुकसान की बात नहीं आई है.