पूर्णिया:-06 जनवरी (राजेश कुमार झा)जिला समाहरणालय अंतर्गत बने प्रेस भवन का होगा जीर्णोद्धार.पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बेहतरीन कैंटीन के साथ हर सुविधा से लैस होकर नए लूक में दिखेगा प्रेस भवन.बताते चलें कि जिला समाहरणालय अंतर्गत वर्षों से सुनसान एवं वीरान पड़े प्रेस भवन पर आज तक किसी भी डीएम की नजर नहीं पड़ी.
जिससे वर्षों से ये प्रेस भवन वीरान एवं सुनसान की तरह अलग थलग पड़ा हुआ रहा.जिससे ये प्रेस भवन दिनों दिन जंजर होता गया. जमीन से लेकर दीवारों तक के टाइल्स एवं प्लास्टर तक उखड़ गए.इसकी इस तरह की हालत देख जिले के वर्तमान तेजतर्रार एवं विजनरी जिलापदाधिकारी कुंदन कुमार ने इस प्रेस भवन का जीर्णोद्धार करने का विचार किए.
जिससे भविष्य में पत्रकारों को सुविधा मिलेगी.बताते चलें कि वर्षों से सुनसान एवं वीरान पड़े प्रेस भवन में नशेड़ियों का अड्डा बन गया है.रखरखाव नहीं होने की वजह से बिल्डिंग के शीशे खिड़कियां दरवाजे तक नशेड़ियों ने उखाड़ लिए.
बताते चलें कि प्रेस भवन के अच्छी स्थिति में रहने पर सभी पत्रकारों को अपनी एक सुरक्षित जगह मिलेगी.कैंटीन खुल जाने से प्रेस भवन को अच्छी आमदनी भी होगी.जिससे प्रेस भवन का मेंटेनेंस भी अच्छे से हो जाएगा.