पूर्णिया:-30 सितंबर(राजेश कुमार झा)2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी स्ट्रेटजी तैयार कर चुकी है.सभी दलों के नेताओं ने पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल का दौरा शुरू कर चुका है.सभी दलों ने अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करना शुरू कर दिया है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीमांचल की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. जिससे सभी दलों की नजर पूर्णिया सीटों पर रहती है.
सभी दल ये मानते है कि पूर्णिया की जीत का असर सीमांचल सहित पूरे कोसी की सीट पर होता है. इसलिए सभी दल पूर्णिया की सीट को जीतने के लिये एक अच्छी छवि वाले उम्मीदवार की तलाश जरूर करते है.जिससे इस सीट की जीत पक्की हो जाय. इसको देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई दलों के दिग्गज नेताओं ने सीमांचल का दौरा शुरू कर दिया.
जिससे पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल की सरगर्मी बढ़ गई है.पिछले दिनों अमित शाह ने सीमांचल के जोगबनी में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.फिलहाल पूर्णिया की धरती पर कई दिग्गजों का आना शुरू हो चुका है.