पूर्णिया : हो गया फाइनल…काझा पंचायत के गणेशपुर गावँ में आ रहे है मुख्यमंत्री नीतीश…आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू कर दी तैयारी…परोरा के पास बने वाटर ड्रीपिंग प्रोजेक्ट एवं मोटर ड्राइविंग स्कूल का भी जायजा ले सकते है मुख्यमंत्री…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-28 जनवरी(राजेश कुमार झा)अपनी समाधान यात्रा के आखिरी दौरे पर 10 फरवरी को पूर्णिया एवं मधेपुरा जिले के विकास कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच रहे है.जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियाँ शुरू कर दी है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है.बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान 10 फरवरी को पूर्णिया पहुंच रहे है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुख्यमंत्री पूर्णिया में कई विकास कार्यों के उदघाटन के साथ-साथ जीविका दीदी से सीधी बात करेंगे.हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अभी कुछ स्प्ष्ट नहीं किया है.लेकिन सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पूर्णिया के काझा पंचायत के गणेशपुर गावँ भी जाने की बात है.लेकिन इस मामले में अभी जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

मुख्यमंत्री परोरा में वाटर ड्रीपिंग प्रोजेक्ट के साथ-साथ मोटर ड्राइविंग स्कूल का भी जायजा ले सकते है.बताते चलें कि पूर्णिया में परोरा के पास सरकारी अनुदान से सीमांचल मोटर ड्राइविंग स्कूल बनकर तैयार है.लेकिन जब तक मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम नहीं आता,तबतक कुछ भी कहना उचित नहीं है.