पूर्णिया:-30 अप्रैल(राजेश कुमार झा)पिछले 50 सालों में नहीं दिखी इतनी बड़ी तबाही.पूर्णिया सहित सीमांचल की सबसे बड़ी फलमंडी खुशकीबाग में बीती रात आग ने ऐसी तबाही मचाई की देखते ही देखते कुछ ही घंटो में तकरीबन 70 दुकानें जलकर राख हो गई.सूत्रों की मानें तो तकरीबन 25 करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.
बताते चलें की बीती रात तकरीबन 1 बजे के आसपास खुशकीबाग फलमंडी में आग लगने की खबर जिला प्रशासन को मिली.घटना की सूचना मिलते ही अविलंब जिलापदाधिकार कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए.पहुंचते ही डीएम/एसपी ने तत्काल आग बुझाने को लेकर फायर ब्रिगेड को काम पर लगा दिया.
लेकिन आग धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही थी. डीएम कुंदन कुमार ने आधे घंटे के अंदर कटिहार और अररिया तकरीबन 6 दमकलों को मंगवा लिया गया.इसके बाबजूद भी आग अपनी तबाही मचा रहा था.डीएम कुंदन कुमार ने अविलंब एयरफोर्स स्टेशन से क्रेश टेंडर को मंगवा लिया गया.क्रेश टेंडर के आने के बाद आग में काबू पाया गया.
डीएम एसपी तकरीबन 7 घंटे तक घटनास्थल पर डटे रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम कुंदन कुमार ने तत्काल इसकी जांच के आदेश दिए.इस घटना को लेकर पुलिस भी पूरी तरह जांच में जुट गई.पुलिस फलमंडी के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दी है.पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग मिले है.