पूर्णिया : बाहर से आये पांच बड़े बिल्डर्स ने कहा अभी यहाँ रियल एस्टेट बाजार की स्तिथि ठीक नहीं है, हम अमिताभ बच्चन से लेकर किसी भी बड़े सेलिब्रिटी को भी ले आएं तब भी यहाँ मानसिकता नहीं बदल सकते

पूर्णियाँ


पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : शहरों में बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स बनने के बाद बिक्री की कमी झेल रहे है यहां के बिल्डर्स. अनाप-शनाप पैसा लगाकर भी आज एक भी अपार्टमेंट्स नहीं बिक रहे है.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने जब इसकी पड़ताल शुरू की तो कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.

बिहार एवं बिहार के बाहर से आये पांच बड़े कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिकों से बिफोरप्रिन्ट डिजिटल की सीधी बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी भी पूर्णिया एवं आसपास रियल एस्टेट का बाजार नहीं बना है. क्योंकि आज भी पूर्णिया और उसके आसपास एक अपार्टमेंट्स से सस्ता जमीन उपलब्ध है.

यहां के लोगों की आज भी मानसिकता है कि दो कट्ठे जमीन खरीद कर अपने तरीकों से घर बनाकर रहेंगे.कारण अपार्टमेंट्स कल्चर को शुरू होने में अभी काफी वक्त लगेगा.एक बिल्डर्स ने कहा कि हमारी कम्पनी ने तकरीबन 100 एकड़ में फाइव स्टार टाउनशिप डेवलप करने की प्लानिंग पर काम करने पर विचार कर रही थी.लेकिन अभी इस क्षेत्र में रियल एस्टेट का बाजार नहीं है.

एक बिल्डर्स ने बताया कि यहां अभी भी खरीददार की काफी कमी है.इसके लिये अमिताभ बच्चन से लेकर किसी भी सेलिब्रिटी को हम ले आयें तब भी हमलोग यहां बाजार नहीं बना सकते है.कारण है की हमलोग 2BHK को कम से कम में भी बेचेंगे तो 40 से 50 लाख के बीच ही बेच पाएंगे. लेकिन यहां आज भी जमीन 5 से 8 लाख कट्ठा जमीन उपलब्ध है.आज भी अपार्टमेंट्स कल्चर की शुरूआत नहीं हुई है.इसलिये किसी भी लुभावने विज्ञापन पर नहीं जायें. क्योंकि आप पैसा बहुत ही मेहनत से कमायें है.इन लुभावने गिफ्ट्स और विज्ञापन पर अपने मेहनत की कमाई बर्बाद नहीं करें.