Purnia: आस्था का महापर्व छठ के लिये नगर निगम क्षेत्र के 38 घाटों में छठव्रतियों के लिये हो रही चाक चौबंद व्यवस्था

पूर्णियाँ

एक-एक घाट का निरीक्षण कर रहे है नगर आयुक्त आरिफ हसन..3000 लाइटों से जगमग करेगा पूरा शहर…पढ़ें पूरी खबर

Purnia, R/K Jha : आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां जिले में पूरे जोर-शोर से चल रही है.हर घाटों पर साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हए नगर निगम मुस्तैद है.बताते चलें कि दो साल बाद लोक आस्था का महापर्व छठ में लोग घाटों पर जाकर सूर्यदेव की पूजा कर करेंगे.इसलिए भीड़ भी काफी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.दूसरी तरफ डेंगू को लेकर भी नगर निगम स्वच्छता को लेकर पूरी तरह सजग है.

बताते चलें कि इस बार नगर निगम क्षेत्र में 38 घाटों पर लोकआस्था का महापर्व छठ करने श्रद्धालु पहुंचेंगे.जिसको देखते हुए नगर निगम छठव्रतियों के लिए पूरी तरह चाक चौबंद व्यवस्था में लगी हुई है. नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन भी खुद सभी 38 घाटों की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को देखने एक-एक घाट का निरीक्षण कर रहे है, साथ ही जो कमी दिख रही है, उसे अविलंब दूर कर रहे है.

बिफोरप्रिन्ट से बातचीत में उन्होंने बताया कि छठ पर्व को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर पूरे शहर में 3000 लाइट्स लगाने की व्यवस्था भी हो रही है.ताकि शहर में कहीं भी अंधेरा नहीं रहे.