पूर्णिया : डगरुआ से अरविंद सिंह सहित चार कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार…महज एक साल में अरविंद सिंह ने स्मैक नामक जहर बेचकर बनाई अकूत सम्पत्ति… अपने घर से चला रहा था जहर बेचने का कारोबार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-31 मई(राजेश कुमार झा)पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅं आमिर जावेद द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/ अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है.दिए गए निर्देश के आलोक में आज दिनांक-31.05.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि डगरूआ थाना अंतर्गत विश्वासपुर गांव में कुछ लोग बंगाल से स्मैक लाकर पूर्णिया क्षेत्र में खरीद बिक्री का कार्य करते हैं।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी श्री आदित्य कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष डगरुआ पु अ नि रामचंद्र मंडल,स अ नि अशोक कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से विश्वासपूर गांव में घेराबंदी करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई.छापेमारी के क्रम में अरविंद कुमार के घर से स्मैक एवं चार पहिया वाहन बरामद किया गया.

बाद में इनकी निशानदेही पर तेलनिया रहिका गांव से महफूज आलम को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से भी स्मैक, मोटरसाइकिल एवं रुपया बरामद किया गया.पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गैंग है,जो सभी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से ,स्मैक(Brown Sugar), शराब इत्यादि नशीली पदार्थ पूर्णिया क्षेत्र में लाकर खरीद बिक्री का कारोबार करते हैं।

विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी:-
(1) महफूज आलम पिता-मो0 समीर साकिन-तेलनिया रहिका वार्ड न03
(2) राजू यादव पिता स्वर्गीय सुंदर लाल यादव साकिन एकहारा
(3) अरविंद कुमार पिता ब्रह्मदेव सिंह साकिन विश्वासपुर वार्ड नंबर 8
(4) राहुल कुमार पिता अरविंद कुमार सिंह साकिन विश्वासपुर वार्ड नंबर 8
सभी थाना डगरूआ जिला पूर्णिया
बरामदगी:-
(1) स्मैक(Brown Sugar)-90 ग्राम
(2) वोलक्स वैगन वेंटो कार रजि0 न0-WB 06F 9197
(3) रुपया कुल-₹55080
(4) मोटरसाइकिल -02
(5)मोबाइल-03