पूर्णिया : लड़कियाँ हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही है,बस उन्हें थोड़ी सुरक्षा की जरूरत है.. स्कूल,कॉलेज एवं कोचिंग के आसपास मंडराने वाले मनचले होशियार…क्योंकि आप पर है लेडी सिंघम की नजर…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-15 जुलाई(राजेश कुमार झा)शहर में इन दिनों स्कूल,कॉलेजों एवं कोचिंग में पढ़ने के लिये जानी वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी, महिलाओं के साथ चेन एवं मोबाइल छीनने की घटना को देखते हुए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने प्रशिक्षु महिला डीएसपी सीमा कुमारी को उड़ान एवं डायल 112 की जिम्मेवारी दी है.

जिनका काम है शहर में स्कूल,कॉलेज एवं कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ ही साथ चेन एवं मोबाइल छीनकर भागने वालों पर नजर रखना. जिसे देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सीमा कुमारी ने शहर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों के आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों ने नजर रखना शुरू कर दिया है.

बताते चलें कि प्रशिक्षु डीएसपी सीमा ने शहर के कई सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में जाकर वहां पढ़ने वाली छात्राओं से बात की और उनकी समस्याओं को सुनी.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सीमा कुमारी ने कहा कि लड़कियाँ अब हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही है.

बस उन्हें थोड़ी सी सुरक्षा की जरूरत है. क्योंकि पढ़ने वाली लड़कियों के साथ सड़कों पर कई तरह की समस्या आती है.जिसे वो डर के मारे किसी से कहने से झिझकती है. क्योंकि उन्हें इस बात का डर लगता है कि मेरी पढ़ाई न कहीं बन्द हो जाय.लेकिन अब ज्यादा घबराने की कोई जरूरत नहीं है.क्योंकि हर स्कूल, कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों के पास मेरा नम्बर दिया हुआ है.इसके अलावे सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी तैनात है.