पूर्णिया : लक्ष्य को तो एचीव किया जा सकता है..लेकिन बदलाव तभी संभव है जब आपकी मनःस्थिति बदलेगी…डीएम

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-27 मई(राजेश कुमार झा) खरीफ महा अभियान 2023 के तहत कृषि विभाग पूर्णिया द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह पूर्णिया में आयोजित की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी महोदय पूर्णिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि:—–

  • बिहार कृषि रोड मैप किसानों की बेहतरी के लिए बनाया गया है।
  • किसानों की जिंदगी कैसे बेहतर हो सकती है इसे सोचने की जरूरत है।
  • लक्ष्य को तो एचीव किया जा सकता है लेकिन बदलाव तभी संभव है जब आपकी मनःस्थिति बदलेगी।
  • हम सभी को किसानों की जटिलता कम कर कैसे उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा पहुंचा जाय इसे अपना लक्ष्य बनाना चाहिए।
  • हम अभी रास्ता को ही अपना लक्ष्य मान कर बैठे हैं। हम सभी को अपनी मनःस्थिति में बदलाव लाकर किसानों के हित में कुछ इनोवेटिव सोचने की जरूरत है।

उक्त बातें डीएम श्री कुन्दन कुमार द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में बने नव निर्मित प्रेक्षागृह में ATMA के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खरीफ महाभियान कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कृषि विभाग से सभी कर्मियों को किसानों के आय को बढ़ाने के लिए बैकअप प्लान भी तैयार करने का निर्देश दिया।

साथ ही साथ डीएम श्री कुनदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन कृषि विभाग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों की सूची तैयार कर रही है।जल्द ही उनके साथ बैठक कर कृषि एवं संलग्न क्षेत्र यथा- मखाना उत्पादन एवं प्रोसेसिंग, शहद उत्पादन एवं प्रोसेसिंग, दूध उत्पादन इत्यादि में इनोवेटिव कार्य करने के लिए प्लान भी तैयार करने का निदेश दिया।

कार्यशाला के दौरान डीडीसी श्रीमती साहिला , प्रशिक्षु आईएएस श्री गौरव कुमार,उप निदेषक पौधा संरक्षण, मुख्यालय मो. ईस्माइल में संयुक्त निदेशक (शष्य) पूर्णिया प्रमंडल, आदित्य नारायण राय, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज नारायण पांडेय, सदर एसडीओ राकेश रामन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्राचार्य, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं केवीके जलालगढ़ के केन्द्र प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक व जिले भर के कृषि विभाग के कर्मी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

  • आने वाले दिनों में आत्मनिर्भर पूर्णिया बनाने का प्रयास
    डीएम श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि पूर्णिया कृषि प्रधान जिला है।
  • पूर्णिया को कृषि के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने की पहल शुरू हो गई है।
  • उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर पूर्णिया बनाने की पहल मिल्क नेटवर्क से हुई है।
  • जिसमें सभी दूध उत्पादन करने वाले किसानों को जोड़ा जा रहा है ।
  • उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्णिया में मक्का व मखाना प्रसंसकरण के साथ-साथ शहद उत्पादन को लेकर भी काम किया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि पूर्णिया में कृषि के क्षेत्र में काम करने का बेहतर स्कोप है।
  • मैं खुद फिल्ड विजिट के दौरान किसानों से मिल कर उनसे बात करता हूं।
  • कुछ किसान काफी इनोवेटिव आइडिया से साथ काम कर रहे हैं।
  • हमें उन्हें सिर्फ सपोर्ट करने की जरूरत है।आने वाले दिनों में कई नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।