पूर्णिया : बांझपन से निराश मरीजों के लिये खुशखबरी, अब आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं

पूर्णियाँ


पूर्णिया:-13 मार्च(राजेश कुमार झा) : बांझपन मरीजों के खुशखबरी.14 मार्च से पूर्णिया के लाइन बाजार में माँ मेटरनिटी एंड हर्ट सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है।

बताते चलें कि सीमांचल एवं कोसी में बांझपन से निराश मरीजों की संख्या काफी है, लेकिन सही इलाज और जागरूकता की कमी की वजह से मरीजों में निराशा छा गई है। जिसकी वजह से इस तरह के मरीज अपने आपको ठगे से महसूस कर रहे है, लेकिन अब ऐसी बात नहीं है!

पूर्णिया में माँ मेटरनिटी एंड हर्ट सेंटर के खुल जाने से इस तरह के मरीजों को अब निराश होने की जरूरत नहीं पड़ेगी! इसे मेटरनिटी सेंटर को लेकर संचालक डॉ0 अर्पणा झा बताती है कि इस क्षेत्र में बांझपन मरीजों को सही इलाज और जागरूकता की काफी कमी है! जिसकी वजह से मरीज खुलकर सामने नहीं आती है, हमारे सेंटर में इस तरह के मरीजों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी, ताकि मरीज खुलकर अपनी बातें रख सकें!