पूर्णिया:-08 दिसंबर(राजेश कुमार झा)डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अपने एक दिन की विभागीय समीक्षात्मक बैठक में पूर्णिया पहुंचे.उन्होंने जिले के समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अवैध खनन पर विशेष चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को आदेश दिए कि जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने के हर संभव कोशिश की जाय.
इसको लेकर जिले के परिवहन विभाग को भी आड़े हाथ लेते हुए कहे कि अवैध खनन में लिप्त वाहनों की पूरी मुस्तैदी से जांच करें एवं अपने जांच का दायरा भी बढ़ाएं. जिले में बाहर से आने वाले एवं जिले के बाहर जाने वाले सभी चेकपोस्ट सहित सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखें.बताते चलें कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पूर्णिया में राजा सहलेश और माँ बिहुला विषहरी का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
बताते चलें कि पूर्णिया के कलाभवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वाधान में दो दिवसीय राजा सहलेश एवं माँ बिहुला विषहरी महोत्सव को राजकीय समारोह के रूप में शुरू हो गया है.इसका उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर विजय सिन्हा ने कहा कि राजा सहलेश और मां बिहुला विषहरी हमारी संस्कृति की धरोहर है.
उन्होंने कहा कि अब बिहार के कलाकारों को सभी तरह की सुविधाओं के साथ बहुत ही अच्छा मंच मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के कलाकार देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान का डंका बजा चुके है.अब हमारे बिहार के कलाकारों की प्रतिभा बिखरेगी. इनके लिए मुझे जो भी कुछ करना होगा जरूर करेंगे.
क्योंकि अब बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि पूर्णिया के विकास में हवाईयात्रा भी मील का पत्थर साबित होगा.बहुत जल्द पूर्णिया वासियों का वर्षो पुराना सपना पूरा होने जा रहा है.