पूर्णिया : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी..कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए की सभी तैयारियां पूरी, परीक्षा के दौरान मीडिया कवरेज पूर्णतः वर्जित..जानें परीक्षार्थी क्या करें एवं क्या न करें…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-30 जनवरी(राजेश कुमार झा)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025, 01 फरवरी से प्रारम्भ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी.प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी कड़ी में आज समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में अपर समाहर्ता -सह-उप मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक श्री रवि राकेश की अध्यक्षता में सभी केन्द्राधीक्षक,स्टैटिक दण्डाधिकारी,महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी,गस्तीदल दण्डाधिकारी,उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई.

बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा दिये गये अनुदेशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.

सभी प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन मुस्तैदीपूर्वक सुनिश्चित करेंगे. इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 के सफल संचालन को लेकर पूर्णिया जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल, बनमनखी, धमदाहा एवं वायसी अनुमंडल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

सदर अनुमंडल मुख्यालय में 31 परीक्षा केन्द्र,बनमनखी में 04, धमदाहा में 07,बायसी 05 कुल 47 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल में क्रमशः–

  • माउंट जियोन स्कूल सियोन नगर,मधुबनी,पूर्णिया,पूर्णिया उच्च विद्यालय,रामबाग,पूर्णिया, डॉन बॉस्को स्कूल,पूर्णिया,राजा पृथ्वीचंद्र उच्च विद्यालय,पूर्णिया सिटी,पूर्णिया,सेंट पीटर्र स्कूल (हिंदी मीडियम),पूर्णिया,मध्य विद्यालय खजांची हाट,पूर्णिया, उर्स लाइन कॉन्वेंट,कन्या उच्च विद्यालय,पूर्णिया, एस.आर.डी.ए.भी.पब्लिक स्कूल,चूनापुर रोड,पूर्णिया,मध्य विद्यालय उफरैल,पूर्णिया, बी.बी.एम.उच्च विद्यालय, पूर्णिया,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, रानीपतरा,पूर्णिया,(छात्रा)।
    अंचित शाह उच्च विद्यालय, बेलौरी,पूर्णिया,(छात्र), मोहनलाल बजाज,कन्या उच्च विद्यालय,गुलाबबाग,पूर्णिया,
    सेंट पीटर्स स्कूल (इंग्लिश मीडियम),पूर्णिया,राजकीय कन्या उच्च विद्यालय,पूर्णिया, मानस भारती स्कूल,पूर्णिया, जगदंबा स्मारक मध्य विद्यालय, सिपाही टोला,पूर्णिया, जवाहरलाल नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय,गुलाब बाग,पूर्णिया,
    मिलिया कन्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग,पूर्णिया,आदर्श मध्य विद्यालय,बेलौरी,पूर्णिया,
    मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी,पूर्णिया,सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा,पूर्णिया,मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रामबाग,पूर्णिया,
    एस.एन.एस.वाई.इंटर कॉलेज रामबाग,पूर्णिया,मिल्लिया पॉलिटेक्निक रामबाग,पूर्णिया,
    विमल हृदय इंग्लिश मीडियम स्कूल,कचहरी रोड,अपोजिट इनकम टैक्स ऑफिस पूर्णिया, ब्राइट कैरियर स्कूल,पूर्णिया, विजेंद्र पब्लिक स्कूल, मरंगा, पूर्णिया,पार्वती मंगल उच्च विद्यालय हरदा,पूर्णिया,जिला स्कूल,पूर्णिया,आदर्श मध्य विद्यालय अनूप नगर,बेलौरी, पूर्णिया, (छात्र)। इसी प्रकार बनमनखी अनुमंडल में क्रमशः–
    ए.जे. महिला कॉलेज, बनमनखी, पूर्णिया, मातुराम कन्या उच्च विद्यालय, बनमनखी, सुमरित उच्च विद्यालय, बनमनखी,श्री अनूपलाल मेहता कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, बनमनखी (छात्रा)।

धमदाहा अनुमंडल में क्रमशः–
मध्य विद्यालय धमदाहा,हरिजन, बी.ए.सी.इंटर कॉलेज धमदाहा,उच्च विद्यालय,धमदाहा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब,धमदाहा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, धमदाहा,महंत मंगनी रामदास उच्च विद्यालय अमारी,धमदाहा, मध्य विद्यालय अमारी,धमदाहा,(छात्रा)।

बायसी अनुमंडल में क्रमशः–
राजकीय डिग्री कॉलेज चरैया, बायसी,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,बायसी,उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरैया,बायसी,उच्च विद्यालय,बायसी,मध्य विद्यालय,बायसी,(छात्रा)।

परीक्षा केंद्रों से संबंधित स्टेटिक दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्रों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश होने से पूर्व सभी का फिस्किंग सुनिश्चित करा लेंगे।

फिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई छात्र-छात्रा किताब,नोट बुक,कैलकुलेटर, गोबाईल,इलेट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ,पेजर इत्यादि अपने साथ नहीं ले जाये।परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल फोन का उपयोग परीक्षा के दौरान पूर्णतः बन्द रहेगा।

छात्राओं का फिस्किंग महिला स्टेटिक दण्डधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए परीयार्थियों को निर्धारित समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफर एवं CCTV की भी व्यवस्था रहेगी।

जिला नियंत्रण कक्ष पूर्णिया समाहरणालय में पूर्व से संचालित है जो परीक्षा अवधि में नियमित रूप से संचालित रहेगा।

जिसका दूरभाष सं०06454- 243000/242310/241555 पर कार्यरत रहेगा।

श्री अभिषेक रंजन वरीय उपसमाहर्ता पूर्णिया इसके प्रभार में रहेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पूर्णिया एवं बनमनखी धमदाहा बायसी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने तथा स्वच्छ,कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही,परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करवायेंगे।

वहीं अपर समाहर्ता,पूर्णिया,श्री रवि राकेश को इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए उप मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक नियूक्त किया गया है।

बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित केंद्रा -धीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।