पूर्णिया : गए थे स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने,लेकिन चले आये गले मिलकर…स्मैक कारोबारी के साथ सम्बंध में जानकीनगर थानाध्यक्ष के बाद सदर थाना के दो टाइगर मोबाइल सिपाही के ऊपर गिरी गाज…एसपी ने किया निलंबित… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-08 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)गए थे स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने,लेकिन चले आये गले मिलकर.स्मैक तस्करों के साथ सम्बन्ध के चक्कर मे जानकीनगर थानाध्यक्ष के बाद सदर थाना के दो टाइगर मोबाइल के सिपाही के ऊपर गिरी गाज. एसपी अमीर जावेद के संज्ञान में आते ही दोनों टाइगर मोबाइल सिपाही हुए निलंबित.

बताते चलें कि आज दिनांक-07.10.23 को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सदर थाना में तैनात टाइगर मोबाइल के सिपाही (1)राहुल कुमार एवं (2)कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.दिनांक-05.10.23 को एक गुप्त सूचना के आधार पर एक स्मैक कारोबारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना थी.

उक्त दोनों सिपाही के द्वारा सरसी थाना अंतर्गत ग्राम मसूरिया के सूचक के सूचना पर स्मैक कारोबारी के घर पर चले गए. जबकि दोनों को यह जानकारी थी कि वह एक इसमें कारोबारी को पकड़ने जा रहे हैं,उनके द्वारा इसकी सूचना न तो सदर थाना अध्यक्ष को दिया गया ना ही कोई वरीय पदाधिकारी को दिया गया.

इस प्रकार की छापेमारी की कोई वैधानिक औचित्य प्रतीत नहीं होता है.उल्लेखनीय है के टाइगर मोबाइल का काम शहरी क्षेत्रों गस्ती के दौरान मुख्य मुख्य वित्तीय संस्थानों (बैंक, ज्वेलरी शॉप) स्थान पर भरमणशील रहकर उनकी सुरक्षा करना है, तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देना है.

उपरोक्त किया गया कार्य उन दोनों सिपाहियों के मनमानेपन, अनुशासनहीनता,वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है.