Purnia: हेल्थ इज वेल्थ, सुबह के दौड़ से शुरू होगा और रक्तदान महादान से समाप्त होगा बिहार दिवस, जानें आपके जिले में बिहार दिवस पर क्या हो रहा है

पूर्णियाँ

Rajesh Kumar Jha: बिहार दिवस समारोह 2023 के अवसर पर जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा दिनांक 22.03.2023 को प्रातः 07:30बजे से दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौर के लिए रुट का निर्धारण कला भवन पूर्णिया से प्रारंभ हो कर आर० एन० साह चौक, लखन चौक शिव चौक जिला स्कूल रोड आस्था मंदिर गिरजा चौक होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम तक किया गया है। दौर की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया जिला योजना पदाधिकारी पूर्णिया जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया गया है।।

नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा दौर में सहयोग करेंगे:

दौड़ में सभी खेल के खिलाड़ी स्काउट एंड गाइड की टीम एवं व्यक्तियों एवं नागरिकों को शामिल करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया गया है। दौड़ के अवसर पर एक एंबुलेंस चिकित्सालय की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा की जाएगी उक्त एंबुलेंस में मेडिकल टीम दौर के समय प्रतिभागियों के पीछे पीछे चलते हुए स्टेडियम पूर्णिया में कार्यक्रम समाप्ति तक रहेंगे कला भवन पूर्णिया में एक पानी का स्टॉल इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो पानी का स्टॉल सभी पानी स्टॉल में आवश्यकतानुसार नींबू ग्लूकोज पानी एवं गिलास की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी पूर्णियाभ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा पूर्णिया द्वारा करने का आदेश दिया गया है।

कलाभवन पूर्णिया में एक साउंड सिस्टम एवं राजेश्वरी मिक्स साउंड सिस्टम की व्यवस्था प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पूर्णिया द्वारा करने का आदेश दिया गया है। दौर की आयोजन में व्यवस्था की देखरेख हेतु शारीरीक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर पर चित्रकला क्विज रंगोली भाषण सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड स्तर से जिला स्तर पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है।

जिला स्तर पर दिनांक 22:03 2023 को प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता जिला स्कूल पूर्णिया में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा पूर्णिया द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को कला भवन पूर्णिया में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर पर किसान मेला का आयोजन कला भवन पूर्णिया के परिसर में किया जाएगा।

जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देश दिया गया है कि किसान मेला को सफल आयोजन हेतु पूर्व से तैयारी कर लिया जाए‌‌। किसान मेला में अधिक से अधिक किसान की सहभागिता हो इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें‌। किसान मेला आयोजन की सारी व्यवस्था जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा इसका आयोजन सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा सदर अस्पताल में किया जाएगा।

बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरुष महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। गठित समिति विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरुष महिला का चयन उनके कार्य की समीक्षा उपरांत ही सम्मान हेतु चयन करने का निर्देश दिया गया है।
सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का चयन समिति अपने स्तर से उन्हें सूचित करेंगे। प्रतीक चिन्ह एवं शॉल की व्यवस्था प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पूर्णिया को दिया गया है।

बिहार दिवस 2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित। इस कार्यक्रम में लोकगीत लोकनृत्य शास्त्रीय नृत्य देशभक्ति पर ही चयन किया जाएगा। बिहार दिवस अवसर पर काला भवन पूर्णिया एवं स्टेडियम की साफ-सफाई नगर निगम के कर्मचारी से कराने का निर्देश दिया गया है. इस समारोह के अवसर पर पूर्णिया जिला में विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसका ध्यान कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल पूर्णिया को ध्यान रखने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

इस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारी को आमंत्रण हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा पूर्णिया द्वारा तैयार कराकर आईटी प्रबंधक पूर्णिया के माध्यम से आमंत्रण भेजना का निर्देश दिया गया है। सभी कार्यक्रम हेतु वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की व्यवस्था प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पूर्णिया को दिया गया है। प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पूर्णिया को निर्देश दिया गया है कि समहरणालय की सजा सजावट बिजली लाइटिंग के द्वारा किया जाए। साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने कार्यालय में लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा पूर्णिया को यह भी आदेश दिया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार कार्यालय परिचारी की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,अपर समाहर्ता श्री कैडी प्रौज्ज्वल नजारत उप समाहर्ता सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।