पूर्णिया:-02 मई(राजेश कुमार झा) मरंगा थाना अंतर्गत घटित हत्याकांड का किया गया सफल उदभेदन.घटना में शामिल चार(04) अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद।
प्राथमिकी:-
दिनांक -01.04.23 को सुबह में एक चाकू से गोदा हुआ लाश, हरदा से आगे एनएच 31 के किनारे पड़ा होने की सूचना मरंगा थाना कोप्राप्त हुआ था।जिस संदर्भ में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मरंगा थाना कांड संख्या 404/23 दिनांक -01.04.23 धारा-302/201/34 भा द वि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया, आमिर जावेद के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन एवं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य थानाध्यक्ष मरंगा पु0अ0नि0 पंकज आनंद,अपर थानाध्यक्ष मरंगा पु0अ0नि0 जितेंद्र राणा, तकनीकी शाखा के कर्मी सिपाही रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार, सुनील कुमार,रंजीत कुमार,सचिन कुमार,नितीश कुमार,चालक सिपाही पप्पू कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
गठित पुलिस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त चार अपराध कर्मी को दिनांक -01.05.23 को गिरफ्तार कर लिया गया.इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया गया है जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि मृतक के ही चाचा के द्वारा ₹50000 का लालच देकर हत्या की योजना बना कर हत्या करवाया गया.
इसके लिए चारों ने मिलकर मृतक को पार्टी का प्रलोभन देकर एक ऑटो से पूर्णिया लाया तथा यहां लाकर पुराना हवाई अड्डा फिल्ड में चाकू से गोदकर हत्या कर दिया और लाश को ठिकाना लगाने हेतु ऑटो से ले जाकर मरंगा हरदा के आगे एनएच 31 के किनारे फेंक कर सभी लोग वहाँ से भाग गये.विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.