Purnia: यहाँ दो गो राजकुमार चौधरी खड़ा छैय, केकरा वोट दिये, समझे में नैय आ रहल छैय, मेयर पद के दो राजकुमार चौधरी के फेर में वोटर कन्फ्यूज्ड, किसको वोट दें…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

Rajesh Kumar Jha : दिलचस्प मोड़ में पहुंचा मेयर चुनाव.दिलचस्प इसलिए कि पूर्णिया नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के लिये एक नाम का दो उम्मीदवार के खड़े होने से वोटरों में काफी कन्फ्यूजन पैदा हो गया है.वोटर अब इस असमंजस में है कि कौन राजकुमार चौधरी को वोट दें. वोटर कहते है कि एक राजकुमार चौधरी आता है और कहता है हम राजकुमार चौधरी है, गड़बड़ाइयेगा नहीं.दूसरा राजकुमार चौधरी आकर बोलता है कि हम राजकुमार चौधरी है.

भूलिएगा नहीं.अब वोटरों में ये कन्फ्यूजन पैदा हो गया कि कौन राजकुमार चौधरी को वोट दें.बताते चलें कि नगर निगम का चुनाव अब बहुत दी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.जनता भी अब पक्ष-विपक्ष में धीरे-धीरे गोलबंद होने लगी है. कल तक वोटर ये डिसाइड जरूर कर लेंगे की किन्हें शहर का महापौर, उपमहापौर और वार्ड पार्षद चुना जाय.

बताते चलें कि महापौर पद के लिये 27 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान ने एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है.कोई भी किसी से कम नही है.लेकिन एक नाम के होने से दोनों राजकुमार चौधरी के समर्थकों और वोटरों को काफी परेशानी हो रही है.